तनू शादी होकर ससुराल आगयी । घर में शादी की रश्में पूरी की गयी इसमें एक पूरा दिन लग गया। दूसरे दिन वह अनुज के साथ घूमने के लिए निकल पडी़ ।
अनुज गाडी़ को बहुत तेज चलारहा था यह गाडी़ उसे दहेज में मिली थी नयी गाडी़ थी साथ में पत्नी बैठी थी इसलिए वह गाडी़ को कुछ ज्यादा ही भगाने की कोशिश कर रहा था।
तनू ने उसे ऐसा करने से मना किया तो अनुज बोला-अरे जानेमन ! मजे लेने दो आज तक दोस्तों की गाड़ी चलाई है , आज अपनी गाड़ी है सालों की तमन्ना पूरी हुई ! मैं तो खरीदने की सोच भी नही सकता था , इसीलिए तुम्हारे पापा से मांग की थी !
तनू आश्चर्य से बोली :- अच्छा तो यह तुम्हारी मांग थी पापा ने मुझे बताया था कि मैं अपनी मर्जी से गाडी़ देरहा हूँ कोई बात धही लेकिन , म्यूजिक तो कम रहने दो ।"
तभी अचानक गाड़ी के आगे एक भिखारी आ गया , बडी मुश्किल से ब्रेक लगाते , पूरी गाड़ी घुमाते अनुज ने बचाया मगर वह उसको गाली देकर बोला,"अबे मरेगा क्या भिखारी साले , देश को बरबाद करके रखा है तुम लोगों ने ।"
तब तक तनू गाड़ी से निकलकर उस भिखारी तक पहुंची देखा तो बेचारा अपाहिज था उससे माफी मांगते हुए और पर्स से 100रू निकालकर उसे देकर बोली," बाबा माफ करना वो हम बातों मे थे ।कही चोट तो नहीं आई ? ये लीजिए हमारी शादी हुई है मिठाई खाइएगा ओर आर्शिवाद दीजिएगा ,कहकर उसे साइड में फुटपाथ पर लेजाकर बिठा दिया, भिखारी दुआएं देने लगा। वह गाड़ी मे वापस आकर बैठ गयी।
यह सब देखकर अनुज तनू से बोला ," तनू तुमने उसे रुपये क्यौ दिये ? तुम जैसों की वजह से इनकी हिम्मत बढती है । भिखारी को मुंह नही लगाना चाहिए। "
तनू मुसकुराते हुए बोली ," अनुज भिखारी तो मजबूर था इसीलिए भीख मांग रहा था। वरना सब कुछ होते हुए भी कुछ लोग भीख मांगते हैं और बेटी के बाप से दहेज लेकर खुश होते हैं। जानते हो खून पसीना मिला होता है गरीब लड़की के माँ - बाप का इस दहेज मे , ओर लोग.. तुमने भी तो पापा से गाड़ी मांगी थी तो कौन भिखारी हुआ ?? वो मजबूर अपाहिज या ..?? ."
और तुम जैसे लोगौ को सोचना चाहिए एक बाप अपने जिगर के टुकड़े को पच्चीस सालों तक संभालकर रखता है उसे पढा़ता है उसकी हर इच्छा पूरी करने की कोशिश करता है। परन्तु एक दिध उसको दूसरे को दान करता है जिसे कन्यादान "महादान" तक कहा जाता है ताकि दूसरे का परिवार चल सके उसका वंश बढे और किसी की नई गृहस्थी शुरू हो , उसपर दहेज मांगना भीख नही तो क्या है बोलो ..? कौन हुआ भिखारी वो मजबूर या तुम जैसे दूल्हे ....अनुज एकदम खामोश होकर नीची नजरें किए शर्मिंदगी से सब सुनता रहा क्योंकि वह दोषी था।
तनू की बातों से पडे तमाचे ने उसे बता दिया था कि इस दुनिया में सबसे बडा़ भिखारी कौन है ,? सचमुच का भिखारी. तो वह स्वयं ही था।
#तमाचा
अपनी नई नवेली दुल्हन प्रिया को शादी के दूसरे दिन ही दहेज मे मिली नई चमाचमाती गाड़ी से शाम को रवि लॉन्ग ड्राइव पर लेकर निकला ! गाड़ी बहुत तेज भगा रहा था , प्रिया ने उसे ऐसा करने से मना किया तो बोला-अरे जानेमन ! मजे लेने दो आज तक दोस्तों की गाड़ी चलाई है , आज अपनी गाड़ी है सालों की तमन्ना पूरी हुई ! मैं तो खरीदने की सोच भी नही सकता था , इसीलिए तुम्हारे डैड से मांग करी थी ! प्रिया बोली :- अच्छा , म्यूजिक तो कम रहने दो ....आवाज कम करते प्रिया बोली ,तभी अचानक गाड़ी के आगे एक भिखारी आ गया , बडी मुश्किल से ब्रेक लगाते , पूरी गाड़ी घुमाते रवि ने बचाया मगर तुरंत उसको गाली देकर बोला-अबे मरेगा क्या भिखारी साले , देश को बरबाद करके रखा है तुम लोगों ने ,तब तक प्रिया गाड़ी से निकलकर उस भिखारी तक पहुंची देखा तो बेचारा अपाहिज था उससे माफी मांगते हुए और पर्स से 100रू निकालकर उसे देकर बोली-माफ करना काका वो हम बातों मे........कही चोट तो नहीं आई ? ये लीजिए हमारी शादी हुई है मिठाई खाइएगा ओर आर्शिवाद दीजिएगा ,कहकर उसे साइड में फुटपाथ पर लेजाकर बिठा दिया, भिखारी दुआएं देने लगा,गाड़ी मे वापस बैठी प्रिया से रवि बोला :- तुम जैसों की वजह से इनकी हिम्मत बढती है भिखारी को मुंह नही लगाना चाहिए, प्रिया मुसकुराते हुए बोली - रवि , भिखारी तो मजबूर था इसीलिए भीख मांग रहा था वरना सबकुछ सही होते हुए भी लोग भीख मांगते हैं दहेज लेकर ! जानते हो खून पसीना मिला होता है गरीब लड़की के माँ - बाप का इस दहेज मे , ओर लोग.. तुमने भी तो पापा से
Gunjan Kamal
13-Feb-2023 10:50 AM
शानदार प्रस्तुति 👌🙏🏻
Reply
पृथ्वी सिंह बेनीवाल
06-Feb-2023 10:08 AM
👌👌👌
Reply
Abhinav ji
06-Feb-2023 09:16 AM
Very nice 👌
Reply